
A spiritual chant used to focus the mind and invoke blessings. Discover more mantras on Om Mandir App
सरस्वती माँ के मंत्र, आरती और लाभ
ॐ श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै नमः ॥
मंत्र का अर्थ:
बुद्धि और सम्पन्नता से युक्त माता महासरस्वती को हमारा प्रणाम है। मां हमें सद्बुद्धि प्रदान करें और अपनी शरण में लें।
मंत्र का लाभ:
इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि और वाणी की शक्ति बढ़ती है, इसके साथ ही एकाग्रता में भी सहायता मिलती है।
सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी।
विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा॥
मंत्र का अर्थ:
हे सबकी कामना पूर्ण करने वाली माता सरस्वती, आपको नमस्कार करता हूं। मैं अपनी विद्या ग्रहण करना आरम्भ कर रहा हूं, मुझे इस कार्य में हमेशा ही सिद्धि मिले।
मंत्र का लाभ:
इस मंत्र का जाप पढ़ाई शुरू करने से पहले करने पर विद्या और बुद्धि में वृद्धि होती है।
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा पूजिता,
सा मां पातु सरस्वति भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥
मंत्र का अर्थ:
जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चंद्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वहीं संपूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली मां सरस्वती हमारी रक्षा करें ।
मंत्र का लाभ:
दिन की शुरुआत में रोजाना इस वंदना को पढ़ने से विद्या, बुद्धि और सन्मार्ग की प्राप्ति होती है एवं स्मरण शक्ति बढ़ती है।
सभी सुखदायक आरती सुनने के लिए केवल Om Mandir पर