
Doing aarti is a way of showing love, respect, and faith in God, while also seeking His guidance and blessings. Discover more mantras on Om Mandir App
बगलामुखी चालीसा
माँ बगलामुखी को दस महाविद्याओं में से आठवीं महाविद्या के रूप में जानी जाती हैं। जो कि माँ शक्ति के दस रूपों में से आठवां रूप है। शक्ति का ये रूप शत्रुओं का नाश करती है और जातक को वाक् शक्ति प्रदान करती है। माँ के बगलामुखी रूप के नाम का अर्थ है। बगला व मुखी। इस में बगला शब्द संस्कृत के वल्गा का अपभ्रंश है जिसका मतलब होता है लगाम लगाना एवं मुखी का अर्थ मुहं होता है। इस प्रकार बगलामुखी का मतलब किसी चीज़ पर लगाम लगाने वाले मुहं से है। तो यह थी देवी शक्ति के आठवें रूप के बारे में जानकारी। आइए अब जानते हैं कि जो व्यक्ति माँ के इस बगलामुखी रूप की पूजा करता है उसको क्या लाभ होते है।
यदि कोई व्यक्ति माँ बगलामुखी माता की रोज पूजा करता हैं तो उसे कई तरह के लाभ मिलते हैं। देवी बगलामुखी की पूजा करने से जातक को शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती हैं। इसलिए अपने शत्रुओं से छुटकारा पाने, किसी भी प्रकार की समस्या और डर को समाप्त करने लिए भक्त माँ बगलामुखी की विशेष पूजा-अर्चना व पाठ करते हैं और उन्हें प्रसन्न करते हैं। माता बगलामुखी के इस रूप की पूजा मुख्यत: गुप्त नवरात्रों में की जाती हैं। गुप्त नवरात्रों के दौरान भक्तजन माता रानी की 10 महाविद्याओं की पूजा करते हैं जिसमें से आठवें दिन महाविद्या बगलामुखी की पूजा करने का विधान हैं। माँ बंगलामुखी की चालीसा का पाठ करने से माँ जल्द प्रसन्न होती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। तो आइए पढ़ते है माँ बगलामुखी की चालीसा (Baglamukhi Chalisa In Hindi) हिंदी में।
श्री बगलामुखी चालीसा
** II दोहा II**
नमो महाविधा बरदा, बगलामुखी दयाल I स्तम्भन क्षण में करे, सुमरित अरिकुल काल II
II चौपाई II
नमो नमो पीताम्बरा भवानी I बगलामुखी नमो कल्यानी II (1)
भक्त वत्सला शत्रु नशानी I नमो महाविधा वरदानी II (2)
अमृत सागर बीच तुम्हारा I रत्न जड़ित मणि मंडित प्यारा II (3)
स्वर्ण सिंहासन पर आसीना I पीताम्बर अति दिव्य नवीना II (4)
स्वर्णभूषण सुन्दर धारे I सिर पर चन्द्र मुकुट श्रृंगारे II (5)
तीन नेत्र दो भुजा मृणाला I धारे मुद्गर पाश कराला II (6)
भैरव करे सदा सेवकाई I सिद्ध काम सब विघ्न नसाई II (7)
तुम हताश का निपट सहारा I करे अकिंचन अरिकल धारा II (8)
तुम काली तारा भुवनेशी I त्रिपुर सुन्दरी भैरवी वेशी II (9)
छिन्नभाल धूमा मातंगी I गायत्री तुम बगला रंगी II (10)
सकल शक्तियाँ तुम में साजें I ह्रीं बीज के बीज बिराजे II (11)
दुष्ट स्तम्भन अरिकुल कीलन I मारण वशीकरण सम्मोहन II (12)
दुष्टोच्चाटन कारक माता I अरि जिव्हा कीलक सघाता II (13)
साधक के विपति की त्राता I नमो महामाया प्रख्याता II (14)
मुद्गर शिला लिये अति भारी I प्रेतासन पर किये सवारी II (15)
तीन लोक दस दिशा भवानी I बिचरहु तुम हित कल्यानी II (16)
अरि अरिष्ट सोचे जो जन को I बुध्दि नाशकर कीलक तन को II (17)
हाथ पांव बाँधहु तुम ताके I हनहु जीभ बिच मुद्गर बाके II (18)
चोरो का जब संकट आवे I रण में रिपुओं से घिर जावे II (19)
अनल अनिल बिप्लव घहरावे I वाद विवाद न निर्णय पावे II (20)
मूठ आदि अभिचारण संकट I राजभीति आपत्ति सन्निकट II (21)
ध्यान करत सब कष्ट नसावे I भूत प्रेत न बाधा आवे II (22)
सुमरित राजव्दार बंध जावे I सभा बीच स्तम्भवन छावे II (23)
नाग सर्प ब्रर्चिश्रकादि भयंकर I खल विहंग भागहिं सब सत्वर II (24)
सर्व रोग की नाशन हारी I अरिकुल मूलच्चाटन कारी II (25)
स्त्री पुरुष राज सम्मोहक I नमो नमो पीताम्बर सोहक II (26)
तुमको सदा कुबेर मनावे I श्री समृद्धि सुयश नित गावें II (27)
शक्ति शौर्य की तुम्हीं विधाता I दुःख दारिद्र विनाशक माता II (28)
यश ऐश्वर्य सिद्धि की दाता I शत्रु नाशिनी विजय प्रदाता II (29)
पीताम्बरा नमो कल्यानी I नमो माता बगला महारानी II (30)
जो तुमको सुमरै चितलाई I योग क्षेम से करो सहाई II (31)
आपत्ति जन की तुरत निवारो I आधि व्याधि संकट सब टारो II (32)
पूजा विधि नहिं जानत तुम्हरी I अर्थ न आखर करहूँ निहोरी II (33)
मैं कुपुत्र अति निवल उपाया I हाथ जोड़ शरणागत आया II (34)
जग में केवल तुम्हीं सहारा I सारे संकट करहुँ निवारा II (35)
नमो महादेवी हे माता I पीताम्बरा नमो सुखदाता II (36)
सोम्य रूप धर बनती माता I सुख सम्पत्ति सुयश की दाता II (37)
रोद्र रूप धर शत्रु संहारो I अरि जिव्हा में मुद्गर मारो II (38)
नमो महाविधा आगारा I आदि शक्ति सुन्दरी आपारा II (39)
अरि भंजक विपत्ति की त्राता I दया करो पीताम्बरी माता II (40)
** II दोहा II**
रिद्धि सिद्धि दाता तुम्हीं, अरि समूल कुल काल I मेरी सब बाधा हरो, माँ बगले तत्काल II
** II इति बगलामुखी चालीसा सम्पूर्ण II**
सभी सुखदायक आरती सुनने के लिए केवल Om Mandir पर